TV24 News: राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में रात के करीब 9:00 बजे एक ऐसा हादसा हुआ जो आपको स्तब्द्ध कर देगा। इस घटना में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ कई लोगों को रौंद दिया। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।
घटना के समय लोग स्थानीय देवता भुइया बाबा के पूजा के दौरान भोज खाने के लिए एक पीपल के पेड़ के नीचे एकत्रित हुए थे। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। बता दे 15 लोगों की जहां पर मौत हो गई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताया है घटना रविवार रात के 9:00 बजे का है। हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की बात भी कही है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है साथ ही सभी घायलों के इलाज की पूरी देखरेख भी की जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया साथ ही सभी बॉडी को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही ट्रक चालक जो कि ट्रक में फस गया था उसे निकालने की कवायद देर रात चली थी हालांकि उसकी मौत की पुष्टि अभी तक नहीं हुई लेकिन इस हृदय विदारक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
वैशाली में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत कई गंभीर...
Reviewed by Rohan Tiwari
on
November 21, 2022
Rating: