दो लाख रुपए घुस लेते सीतामढ़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार...




TV24 News: खबर सीतामढ़ी से सामने आ रही है जहां पर विजिलेंस की टीम ने घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि उन्हें उनके आवास से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार जो दो लाख घूस लेते अपने ही आवास से गिरफ्तार हो गए।


विजिलेंस की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को शहर के पासवान चौक के पास किराए के मकान पर छापेमारी की और नवीन कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुणोदय पांडे कर रहे थे विजिलेंस के सेक्शन के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। 
जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के दवा व्यवसाई मुकेश कुमार और विनोद कुमार से 75000 और 200000 की रिश्वत मांगी थी। दुकानदारों को दुकान के भौतिक सत्यापन के नाम पर नोट मांगा गया था, लेकिन दोनों पैसा लेकर जैसे ही घुस देने के लिये इंस्पेक्टर के पास पहुंचे तब तक में विजिलेंस की टीम की एंट्री हो गई और कुछ फिल्मी अंदाज में घूस लेने से पहले घूसखोर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।।
दो लाख रुपए घुस लेते सीतामढ़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार... दो लाख रुपए घुस लेते सीतामढ़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार... Reviewed by Rohan Tiwari on November 17, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.