Desk: मोकामा और गोपालगंज में मतदान समाप्त होते ही, कुढ़नी में सियासी गहमागहमी बढ़ गई। नेताओं का नजर गोपालगंज और मोकामा से हटकर बिहार के इकलौते उपचुनाव वाली सीट कुढ़नी पर आ गई। नेताओं के मंथन का सिलसिला शुरू हो गया साथ ही कई उम्मीदवार अपने-अपने नामों को लेकर क्षेत्र में जनता के बीच घूमते भी नजर आए... वही बिहार की कई पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम को लेकर अभी तक असमंजस में है।
मुकेश सहनी का ये है कुढ़नी फॉर्मूला...
मुकेश सहनी अपनी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को लेकर कुढ़नी विधानसभा में एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज यानी रविवार को ही वो अपने पार्टी के उम्मीदवार के नाम सामने रखेंगे। जहां कुछ दिन पहले हुए मोकामा और गोपालगंज के उपचुनाव में वह अपनी भागीदारी पर्दे के आगे नहीं लाए थे वही वह कुढ़नी में खुलकर सामने आने की बात कर रहे हैं। भले ही वीआईपी सुप्रीमो अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन पर्दे के पीछे से वीआईपी की तैयारी पूरी है। मुकेश सहनी का ऐसा भी कहना है कि अगर कोई पार्टी सहनी समाज/मल्लाह समुदाय के लोगों का नाम सामने लाती है तो उसे वीआईपी समर्थन देगी लेकिन अगर सहनी समाज के लोगों को टिकट नहीं मिलती है तो हम अपने उम्मीदवार को सामने लाएंगे और कुढ़नी का रुख बदल कर रख देंगे...
चिराग़ पासवान को इंतजार है किसी x-factor का...
चिराग पासवान बंगला टूटने के बाद से बिहार के राजनीतिक से कुछ दूरी बनाए दिख रहे थे। खास करके नीतीश कुमार से दूरी के बीच एनडीए से अलग-थलग होने के बाद चिराग पासवान बिहार की सियासत में कदम फूंक-फूंक कर रखना पसंद करते है। बिहार में पहले भी हुए उपचुनाव में अपने पार्टी से किसी उम्मीदवार को नही उतारे थे, चाहे वह गोपालगंज हो या फिर मोकामा... उससे पहले भी हुई उपचुनाव में उन्होंने बोचहां की सीट पर चुनाव लड़ना पसंद किया था ना ही उसे कुशेश्वरस्थान...
चिराग पासवान ने मोकामा चुनाव को लेकर भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। जिसके बाद सियासत के जानकारों के मुताबिक भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास फिर से साथ नजर आएंगे। ऐसे में कुढ़नी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर चिराग पासवान को किसी एक्स फैक्टर का इंतजार है। वह भाजपा को अपना समर्थन देंगे और नीतीश कुमार को करारा जवाब... चिराग के लिए भाजपा का साथ और भाजपा को चिराग का साथ मोकामा और गोपालगंज में देखने को मिला था। फिर से एनडीए में वापसी की राह चिराग़ पासवान के लिए x-factor साबित हो सकती है। वहीं भाजपा आज यानी कि रविवार को अपने उम्मीदवार का नाम सामने रखने वाली है और चिराग एक्स फैक्टर के इंतजार में है।
पांच दिंसबर को होना है मतदान
बता दें कि अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू के मनोज कुशवाहा चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वहीं भाजपा की तरफ से कौन सा उम्मीदवार मैदान में उतरेगा यह अब तक साफ नहीं हो सका है। यहां पांच दिंसबर को मतदान होना है और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी।
कुढ़नी उपचुनाव पर सहनी का सस्पेंस बरकरार तो चिराग़ को x-factor का इंतजार...
Reviewed by Rohan Tiwari
on
November 13, 2022
Rating: