26 दिसम्बर को गायघाट सामाजिक मंच का आमरण अनशन, अधिकारी है टारगेट पर...

Desk: गायघाट प्रखंड क्षेत्र के भुसरा गांव में सामाजिक मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 26 दिसंबर को पांच सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आमरण अनशन को चर्चा किया गया। सामाजिक मंच के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से अंचलाधिकारी का अविलंब हस्तांतरण किया जाए, प्रखंड के सभी अधिकारियों के कार्यालय में बैठने का समय और दिन निर्धारित कर बोर्ड लगाएं जाए, बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन सभी कार्यालय में लगाया जाए, तथा असफल शराब बंदी कानून वापस लिया जाए, जिससे राजस्व का फायदा एवं गरीबों की असामयिक मृत्यु बंद हो सके, एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए जिलाधिकारी पहल करें।

 इस मौके पर अशोक कुमार सिंह, पूर्व सरपंच राम नरेश सिंह, राजीव कुमार सिंह, नमो नारायण झा, दिवाकर सूर्यवंशी, वीर रंजन कुमार, अमरेश सहनी, उमाशंकर सहनी, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
26 दिसम्बर को गायघाट सामाजिक मंच का आमरण अनशन, अधिकारी है टारगेट पर... 26 दिसम्बर को गायघाट सामाजिक मंच का आमरण अनशन, अधिकारी है टारगेट पर... Reviewed by Rohan Tiwari on December 25, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.