Desk: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो गई। हर तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रहे थे। अस्पतालों में एंबुलेंस के सायरन गूंज रहे थे। मामला बढ़ा तो मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार के छपरा पहुंची। जैसे ही मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार के छपरा आई उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। दरअसल मानवाधिकार आयोग की टीम अवैध शराब से मौत मामले की जांच करने के लिए छपरा पहुंची है। छपरा पहुंचते ही टीम ने अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन से घटना की जानकारी भी ली।
इधर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मानवाधिकार आयोग की टीम को लेकर आज बड़ा बयान दिया। तेजस्वी ने कहा कि टीम आई नहीं बल्कि भेजा गया है। अगर आई भी है तो हरियाणा या मध्यप्रदेश गई थी ये टीम? तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 महीने पहले यह लोग कहां थे? उपमुख्यमंत्री ने कहा की टीम बिहार अपने मन से आई है या किसी ने उन्हें भेजा है? बीजेपी वाले ढकोसला कर रहे हैं ,यह लोग घबरा गए हैं। बिहार में हम लगातार नौकरियां दे रहे हैं इससे बीजेपी घबराई हुई है। आज भी कैबिनेट की बैठक में 85000 पद सृजित किए गए हैं।
भाजपा पर तेजस्वी प्रहार, बोले BJP सिर्फ़ ढकोसला ही जानती है...
Reviewed by Rohan Tiwari
on
December 21, 2022
Rating: