दक्ष वार्षिक खेल एथेलेटिक और खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : खिलाड़ियों में दिखा उत्साह


मूज़फ्फरपुर: गुरुवार को गायघाट प्रखण्ड के श्री रामानंद युवक परिषद कीड़ा स्थल बरुआरी मैदान में "दक्ष" वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 2022 में खेल-एथलेटिक्स व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गायघाट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी और गायघाट प्रमुख के द्वारा दीव प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता का आयोजन उमेश कुमार, मोहन कुमार, विजय नाथ सिंह, लालबाबू राय, अखलेश कुमार व प्रखण्ड के शारिरिक शिक्षकों के नेतृत्व में किया गया. मुख्य अतिथियों का स्वागत पंचायत समिति सदस्य शशांक शेखर ने किया.

वीडियो


प्रतियोगिता के पहले दिन हाई जम्प, लांग जम्प, शॉटपुट और डिस्क थ्रो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.

मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों को खेल-कूद पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि बच्चों में डेवलोपमेन्ट होगा. सरकार के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है साथ ही हाई स्कूल में पीटी शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है. इसको लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

वंही गायघाट प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि गायघाट के बच्चे इस प्रतियोगिता में जीत कर जाए और जिला में भाग ले.
   प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में राजा सिंह, कुंदन कुमार, नंदनी कुमारी, धीरज सिंह, ऋतुराज सिंह, कृति कुमारी, रुपए कुमारी सहित दर्जनों बच्चों ने हाई-जम्प, लांग जम्प, शॉटपुट और डिस्क थ्रो में अपना जलवा बिखेरा.



दक्ष वार्षिक खेल एथेलेटिक और खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : खिलाड़ियों में दिखा उत्साह दक्ष वार्षिक खेल एथेलेटिक और खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : खिलाड़ियों में दिखा उत्साह Reviewed by Rohan Tiwari on December 16, 2022 Rating: 5
Powered by Blogger.