Desk: दिल्ली- एनसीआर में में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. आज सुबह से ही कई इलाकों में धुंध और घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से आवाजाही पर काफी असर पड़ा है. कई जगहों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस (Delhi- Ncr Weather) बताया जा रहा है. बात दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी की पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में ठंड बढ़ेगी.
बीते कुछ दिनों से सुबह के वक्त हुआ कोहरा शाम के बाद से अगले दिन चढ़ने तक रहने लगा है. राजधानी के कई हिस्से गहरे कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में कमी के साथ ही कोहरा और शीतलहर (Delhi Fog) का कहर शुरू हो गया है. हालांकि दिन में तापमान में बढ़त देखी जाती है लेकिन, सुबह और शाम सर्दी बढ़ रही है.
तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मतलब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई बहुत ही खराब स्थिती में पहुंच गया है. जैसे द्वारका- 440, आरके पुर- 414, लोधी रोड- 425, नोएडा- 415, गुरुग्राम- 457, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी में कोहरा और धुंध अभी काफी परेशान करेगा.
Credit: Bharat TV
दिल्ली में लुढ़का पारा, बढ़ती ठण्ड के साथ सड़को पर छाए कुहासे...
Reviewed by Rohan Tiwari
on
December 19, 2022
Rating: