ग्रामीणों क्षेत्रो में शाम होते ही दिखने लगता है कोहरे का प्रकोप, नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की रफ्तार होने लगती है धीमी
मुज़फ़्फ़रपुर : लगातार कई दिनों से ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है, आलम ये रहता है कि लोगों को पता नही चलता कि कब दिन गुजरा और कब शाम हुई. खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में खुला जगह, खेत और जगह-जगह पानी होने की वजह से देर शाम ही कोहरे छाने लगते है और जैसे जैसे रात घने अंधेरे की ओर बढ़ती है ऐसे ही कोहरे का प्रकोप और ज्यादा होने लगता है. इधर शनिवार की शाम गायघाट प्रखण्ड के कई जगहों पर कंही कंही हल्की-फुल्की बूंदा-बूंदी भी हुई.
वंही कई दिनों से बढ़ रहे ठंड और कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे पर रात होते ही वाहनों के आवागमन में कमी होने लगती है क्योंकि घना कोहरा छाया रहता है जिस वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी और कम हो जाती है.
शनिवार को गायघाट अंतर्गत मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा NH57 पर सुबह से लेकर शाम तक कोहरे का असर छाया रहा, इस वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ी रही. ठंड की वजह से छोटे व्यवसाय पर भी असर पड़ा है, क्योंकि कोहरे की वजह से लोग घरों से कम निकलते है, जिस वजह से इसका असर ग्रामीण क्षेत्रो के छोटे-छोटे दुकानों(व्यवसाय) पर हो रहा है.
इधर बढ़ते ठंड को देखते हुए मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी ने भी 26 से 31 दिसम्बर तक सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने का आदेश दिया है.
ग्रामीणों क्षेत्रो में शाम होते ही दिखने लगता है कोहरे का प्रकोप, नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की रफ्तार होने लगती है धीमी
Reviewed by Rohan Tiwari
on
December 25, 2022
Rating: