कहने को राज्य में सुशासन की सरकार है, लेकिन चाहुओर लूट-खसोट, अपराध, अफसरशाही का बोलबाला है : पूर्व मंत्री अजित कुमार
मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार , जन समस्याओं की हो रही घोड़ उपेक्षा के खिलाफ आगामी 25 दिसंबर से टीम अजीत कुमार के द्वारा उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा. उक्त निर्णय रविवार को बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आवासीय परिसर में संपन्न हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों की बैठक में ली गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पांच सौ से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता टीम अजीत कुमार के अध्यक्ष मुखिया इंद्रमोहन झा तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शमीम ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि कहने को इस राज्य में सुशासन की सरकार है, लेकिन चाहुओर लूट- खसोट, अपराध, अफसरशाही का बोलबाला है। उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है । अब तो लगता है कि भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है । बिना रिश्वत दिए कहीं कोई काम नहीं हो रहा है।आज हर क्षेत्र में शोषण का शिकार समाज के गरीब तबके के लोग हो रहे हैं , कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। श्री कुमार ने कहा की स्थिति तो यह है कि नीचे से ऊपर तक सिस्टम से जुड़े लोग भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त गए है चाहे वे सरकारी मुलाजिम हो या सियासत दान। उन्होंने लोगों से कहा की जोर जुल्म सहकर चुप रहना भी कायरता है। अब हम एवं हमारे साथी चुप नहीं बैठ सकते । ऐसे टीम अजीत कुमार पूरे जिले में भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं की उपेक्षा के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करेगी.
उन्होंने कहा कि इस क्रम में आगामी 25 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं हमारे समर्थकों के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जहां हम भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करेंगे। बैठक में जिला स्तर पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम का रूपरेखा तय करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता साकेत रमण पांडे के नेतृत्व में 21 सदस्यिए टीम का गठन किया गया.
जिसमें जय किशन कुमार चौहान, नागेंद्र पंडित, सुमन कुमार सिंह, अशोक पासवान, लक्ष्मण कुशवाहा, मोहम्मद शमीम , विजय राम ,अजय चौधरी, शशि भूषण सिंह,राजदीप साह, कमल सहनी, उपेंद्र शाह, अमित कुमार पटेल, अजय ठाकुर, मंकू पाठक, संतोष कुमार शाही, हित लाल साहनी, नागेंद्र गिरी, अंकेश ओझा, नंदन महतो आदी को शामिल किया गया हैं.
इस मौके पर बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह मुरारी झा शिवनाथ साह चंचल गोस्वामी सरपंच मनोज पंडित पिंकेश कुमार त्रिपाठी अवधेश यादव राजेश कुमार सिंह सुनील शर्मा सुनील सिंह आदि प्रमुख है.
कहने को राज्य में सुशासन की सरकार है, लेकिन चाहुओर लूट-खसोट, अपराध, अफसरशाही का बोलबाला है : पूर्व मंत्री अजित कुमार
Reviewed by Rohan Tiwari
on
December 19, 2022
Rating: