डेस्क: मुज़फ्फरपुर के गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बुधवार को पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने एक जनवरी से जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को मिलने वाली मुफ्त अनाज को लेकर चर्चा किया गया। एमओ प्रभात कुमार ने बताया की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार 31 दिसंबर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना समाप्त कर दी गई है। अब एक जनवरी से कार्ड धारी उपभोताओं को दिसंबर माह का अनाज मुफ़्त मिलेगा। बताया की किसी प्रकार की शिकायत मिलने के बाद संबंधित पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई किया जायेगा।
वहीं मौजूद पीडीएस दुकानदारों ने पीछले 18 माह की मार्जिन मनी नहीं मिलने से नाराजगी जताई। बताया की कोरोना काल में वितरण किया गया खद्यान्न की 18 महीने की मार्जिन मनी नहीं मिला है। पीडीएस दुकानदार राजेश रंजन ने बताया की पीछले 18 महीने की मार्जिन मनी एवं दिसंबर माह की जमा किया गया चालान की राशि वापस नहीं मिल जायेगा। तब तक कोई दुकानदार गोदाम से खाद्यान्न की उठाव नहीं करेंगे। इस मौके पर डीलर दीपनारायण राय, सुमित यादव, दीपक कुमार, हरिश्चंद्र राम, दिनेश चंद्र मिश्र, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, मीरा देवी, रूबी कुमारी, संतोष कुमारआदि मौजूद थे।