विद्या की देवी सरस्वती पूजनोत्सव, दुल्हन की तरह सजी पूजा पंडाल...

Desk: उमंग, उल्लास और सौन्दर्य ऋतु के आगमन पर्व बसंत पंचमी एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर पूरा देश झूम रहा है। नगर, महानगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी सरस्वती पूजनोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। 26 जनवरी के दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त होने से पंडालों में भी तिरंगा का छाप नजर आ रहा है। आधुनिक तकनीक से लैस रंग बिरंगे लाइट से पंडालो की रौनक और बढ़ी नजर आयी।

युवाओं में आस्था का संगम, देवभक्ति के साथ साथ देश भक्ति...
गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ होने से युवाओं में और भी जोश नजर आयी। अधिकांश जगहों पर 26 जनवरी के सुबह पहले झंडोत्तोलन किया गया फिर विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। युवाओं ने देशभक्ति के साथ साथ भक्तिमय माहौल बना कर आस्था के संगम में डुबकी लगाई। कई ग्रामीण इलाकों में तो तिरंगा के थीम पर सरस्वती पूजा की पंडाल चमकती नजर आयी।


गायघाट के केवटसा में नवयुवक क़ल्ब ने धूमधाम से की पूजा अर्चना...
गायघाट प्रखंड के केवटसा स्थित कुंवर टोला में युवाओं ने बड़े ही धूमधाम से सरस्वती मां की पूजा अर्चना की और माँ से विद्या-ज्ञान रूपी आशीर्वाद मांगी। वहीं नवयुवक क़ल्ब के इस पंडाल में मां सरस्वती के साथ साथ गणेश भगवान की भी प्रतिमा दिखी। क्लब के अध्यक्ष अभिनव ने कहा कि अधिकांश लोग आधुनिक समय मे पूजा को सिर्फ मनोरंजन का साधन बना लेते हसि जबकि ये ठीक है, विद्या की देवी का पूजा पूरा श्रद्धा से होनी चाहिए। वही रॉबिन ने कहा कि हम सब युवा तो सरस्वती माता की पूजा अर्चना रोज करते है पर बसंती पंचमी को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। नवयुवक क़ल्ब के अभिनव, पल्लव, रॉबिन, सोहिल, सोमिल, सुंदरम सहित अन्य युवाओ ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है।
विद्या की देवी सरस्वती पूजनोत्सव, दुल्हन की तरह सजी पूजा पंडाल... विद्या की देवी सरस्वती पूजनोत्सव, दुल्हन की तरह सजी पूजा पंडाल... Reviewed by Rohan Tiwari on January 27, 2023 Rating: 5
Powered by Blogger.