गायघाट: प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मणनगर पंचायत स्थित मकरंदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों को विशेष भोजन परोसा गया। सामान्य दिनों में बच्चों को हरि सब्जी युक्त खिचड़ी खिलाई जाती है, लेकिन इस विशेष अवसर पर सभी बच्चों को खीर, कचौड़ी और सब्जी परोसी गई।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमडीएम इनामुल हसन ने बताया कि तिथि भोजन का आयोजन जिले के हर विद्यालय में किया जाएगा। मकरंदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन करने वाला जिले का पहला विद्यालय है। मध्यान भोजन के प्रखंड साधन सेवी चंदन कुमार ने कहा कि इस योजना की शुरुआत जिले में गायघाट प्रखंड से हुई है और अब यह प्रखंड के सभी विद्यालयों में नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।
इस विशेष आयोजन में पंचायत के पूर्व मुखिया श्यामसुंदर साह की सहभागिता रही। भोजन के दौरान बच्चों के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला साधन सेवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षक उपस्थित थे।
गायघाट के मकरंदपुर विद्यालय में विशेष तिथि भोजन का आयोजन, बच्चों में खुशी का माहौल...
Reviewed by Rohan Tiwari
on
August 01, 2024
Rating: