रमौली में भैंस धोने गया अधेड़ डूबा, जलस्तर बढ़ने से खोजबीन में परेशानी...

गायघाट: बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में एक दुखद घटना घटी। जब 55 वर्षीय बैद्यनाथ राय अपनी भैंस को धोने के लिए लीलजी धार में गए और तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक वे पहुंचे, बैद्यनाथ राय लापता हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। ढ़लते शाम एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है। एकाएक जलस्तर बढ़ने से गोताखोरों व एसडीआरएफ को परेशानी हो रही है। 
रमौली में भैंस धोने गया अधेड़ डूबा, जलस्तर बढ़ने से खोजबीन में परेशानी... रमौली में भैंस धोने गया अधेड़ डूबा, जलस्तर बढ़ने से खोजबीन में परेशानी... Reviewed by Rohan Tiwari on August 08, 2024 Rating: 5
Powered by Blogger.